उझानी

छात्राओं ने गांव अब्दुल्लागंज में चलाया सफाई अभियान, ग्रामीणों को किया जागरूक

उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय का एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर गांव अब्दुल्लागंज में आयोजित किया गया। यहां छात्राओं ने गांव के गलियारों और चौपालों पर झाड़ू लगा कर साफ सफाई की और ग्रामीणों को बीमारियों से मुक्ति पाने में सफाई का महत्व समझाया।

एनएसएस शिविर के तहत गांव अब्दुल्लागंज पहुंची छात्राओं ने सबसे पहले मलिन बस्तियों में झाड़ू लगा कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद छात्राओं ने गांव के गलियारों में सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर छात्राओं ने गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि बीमारियों से दूर तभी रहा जा सकता है जब हम सब अपने गांव और घरों के आसपास स्वच्छ वातावरण रखेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. अवनीश कुमार गुप्ता, डा. शालभा यादव, पंकज नागेन्द्र, सरनाम सिंह, रूपम राजौरिया, सारिका रानी, डा. कुसुम यादव, प्रगति नागेन्द्र, सिम्मी, अंकित गुप्ता, लालाराम, दिनेश उपाध्यय, मुकेश, दीप्ति सक्सेना, शेलेन्द्र गौतम, अवधेश, राहुल आदि एंव स्वयं सेविकाओ में अजंली, अरिश्मा, मेविस, स्वालिजा, शीतल कुमारी, स्वेता, मनाक्षी यादव, सगूफी निगार, प्रियंका आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!