उझानी(बदायूं)। ई रिक्शा से रेलवे स्टेशन जा रही एक महिला के बैग से पहले से बैठी दो महिलाओं ने हजारो की नकदी और कीमती सोने के झाले चोरी करने के बाद रास्ते में उतर कर फरार हो गई। चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोर महिलाओ को पकड़ने की गुहार लगाई है।
नगर के मौहल्ला गद्दीटोला निवासी लालू की पत्नी सीमा आज सुबह नौ बजे के करीब रेलवे स्टेशन जाने को घर से निकली। सीमा बिल्सी रोड की कुरैशियान पुलिया से एक ई रिक्शा पर सवार हुई। सीमा ने बताया कि ई रिक्शा पर पहले से एक महिला और युवती सवार थी। सीमा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उक्त दोनों अज्ञात महिलाओ ने मौका देख कर उसके बैग में रखे आठ हजार रुपया की नकदी और एक जोड़ी सोने के कीमती झाले चोरी कर लिए और रास्ते में उतर कर फरार हो गई।
पीड़ित सीमा ने बताया कि बैग से नकदी और जेवर चोरी की जानकारी उसे रेलवे स्टेशन पर हुई तब उसने चोर महिलाओ कों तलाशा मगर उनका कोई फ्ता न चल सका। सीमा ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने जा रही थी कि रास्ते में उसके साथ घटना घट गई।




