उझानी

उझानी में निकाली गई बैंडबाजों और देवी देवताओं के स्वरूपों से सजी श्री शीतला माता की भव्य शोभायात्रा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर के तत्वावधान में 101 वें श्री शीतलाष्टमी का आध्यात्म महोत्सव के समापन पर श्री शीतला माता की काली अखाड़ों, बैंड बाजों और देवी देवताओं के स्वरूपों से सजी झांकियों के साथ भव्यता से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का पूरे नगर में फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया।

दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन अहिरटोला इलाका स्थित प्राचीन श्री शीतला माता के मंदिर पर बड़ी संख्या में भक्त जुटे और माता की पूजा अर्चना कर महाआरती में प्रतिभाग कर सबके कल्याण और निरोग रहने की प्रार्थनाएं की प्रसाद का वितरण किया। शाम के वक्त महोत्सव के समापन पर श्री शीतला माता के मंदिर के तत्वावधान में शीतला माता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का वैदिक आचार्यो ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ कराया। शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर किलाखेड़ा, बाजारकला, साहूकारा, गंजशहीदा, कछला रोड, पुरानी अनाज मंडी, स्टेशन रोड, हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर, पंजाब कालोनी, बदायूं रोड, मुख्य चौराहा, बिल्सी रोड होती हुई मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक कार्यक्रम के रूप विसर्जित हो गई।

शोभायात्रा में शामिल काली अखाड़े, देवी-देवताओं के स्वरूप और झांकियां, बैंड बाजों से पूरा नगर धर्ममय हो गया। शोभायात्रा का पूरे नगर में भ्रमण के दौरान नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर भव्यता से स्वागत किया और माता शीतला का जगह-जगह पूजन अर्चन कर आरती उतारी और भोग लगा कर प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर शिवस्नेही मिश्रा, रवि मिश्रा, लवी मिश्रा, वैभव चतुर्वेदी, संतोष वार्ष्णेय, टामसन माहेश्वरी, छोटू यादव, सिताब सिंह, सुनील उपाध्याय, राजन यादव, श्याम यादव, मुनीश चौहान, जयपाल राठौर, प्रमोद माहेश्वरी, समर्थ धवन, मनु मिश्रा, धु्रव शर्मा, प्रदीप गुप्ता, संजीव पांडे, आलोक मिश्रा, अंकुर माहेश्वरी, आकाश शर्मा, राजन शर्मा, मनु मिश्रा समेत भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!