उझानी( बदायूं)। नगर के मोहल्ला गौतमपुरी में एक नाबालिग अपने घर में संदिग्धावस्था में फांसी पर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। शाम को जब परिजनों ने उसका सब फंदे पर लटका देखा तो परिवार में कोहराम मच गया और उसकी मौत की सूचना पुलिस को दी । नाबालिग के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है जिस पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला गौतमपुरी निवासी 17 वर्षीय अजय ठाकुर पुत्र सत्येंद्र सिंह का शव शुक्रवार की शाम उसके घर के एक कमरे में लटका मिला जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया। अजय का शव फंदे पर लटकता सबसे पहले उसकी मां ने देखा तो वह चीखने लगी जिस पर आसपास के नागरिक मौके पर एकत्र हो गए। मृतक की मां ने पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी बातचीत कर अजय के आत्महत्या करने की वजह जानने का प्रयास किया मगर कुछ भी सामने ना आ सका।
मृतक अजय की मां ने पुलिस को बताया कि अजय दोपहर से सहमा सहमा था जिस पर उसने उसे समझाया भी था और फिर वह ऊपरी हिस्से में बने कमरें में आराम करने चली गई। मृतक की मां ने बताया कि जब वह शाम को नीचे आई तब अजय की लाश फंदे पर लटक रही थी। अजय का पिता सतेन्द्र बाहर अन्य प्रदेश में रह कर वाहन चलाने का काम करता है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, लेकिन उसकी मृत्यु के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने युवक के परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी न मिल सकी है। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की सही वजह सामने आ सकती है उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अभिनव सक्सेना की रिपोर्ट