उझानी( बदायूं)। नगर में मनाए जाने वाला शीतला अष्टमी दो दिवसीय आध्यात्म महोत्सव का शुभारंभ आस्था और हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ। पहले दिन माता शीतला का अभिषेक किया गया और पूजन करने के उपरांत आयोजित हवन में पूर्ण आहुति दी गई जिसमें समस्त जनों के निरोग रहने और समृद्धशाली रहने की कामना मां शीतला देवी से की गई।
शुक्रवार को नगर के मोहल्ला अहीर टोला स्थित प्राचीन शीतला देवी माता के मंदिर पर नगर एवं बाहर से आए भक्त जुटे और मां शीतला का पूजन अर्चन किया इसके इसके मध्य माता शीतला का दिव्य एवं भाव अभिषेक करते हुए उनका श्रृंगार किया । भक्तों ने अभिषेक और पूजन अर्चन के बाद मंदिर परिसर में आयोजित हवन यज्ञ मैं वैदिक मंत्रोचारण के बीच आहुतियां दीऔर इसके उपरांत अंत में पूर्णाहूतियां माता के भक्तों ने यज्ञ में प्रदान की। इस दौरान भक्तों ने माता शीतला से विश्व कल्याण और सभी के निरोगता एवं आरोग्यता की प्रार्थनाएं की।
शीतला सप्तमी और अष्टमी का महत्व वैदिक आचार्याओं ने भक्तजनों को बताते हुए कहा कि माता शीतला असाध्य रोगों से भी रक्षा करती है । यजमानो ने हवन में विविध औषधीय सामग्री की आहुतियां प्रदान की। यज्ञ के उपरांत महा आरती का आयोजन किया गया। पंडित शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिवस माता की शोभा यात्रा भव्य रूप से निकल जाएगी ।
धार्मिक अनुष्ठानों में पंडित शिव स्नेही मिश्रा पंडित शिव गोपाल मिश्रा संजय चतुर्वेदी वैभव चतुर्वेदी संतोष बाष्णेय जयपाल प्रमोद माहेश्वरी मनीष चौहान रजनीश कुमार गुप्ता कामेश गुप्ता महेंद्र गुप्ता विनोद गुप्ता कैलाश चंद महेश्वरी विष्णु गोपाल प्रसून यादव प्रदीप मोहित वर्मा सचिन विशन वर्मा अवधेश गुप्ता अवधेश शर्मा मनु शर्मा अमित सक्सेना दीपक दुबे विकास पाराशरी नवरात्रि मिश्रा पूर्णिमा मिश्रा प्रगति मिश्रा शालिनी मिश्रा अनीता गुप्ता मीना गुप्ता किरण माहेश्वरी सोनाली गुप्ता शारदा मिश्रा गुड़िया गुप्ता अंजली गुप्ता दीक्षा महेश्वरी शिल्पी महेश्वरी निर्मला गुप्ता शालिनी आदि आदि सैकड़ो भक्तों ने प्रतिभाग किया।