उझानी(बदायूं)। सिर तन से जुदा का नारा मुस्लिम समाज के लोगों के मुंह से कई बार सुना होगा लेकिन अब उझानी क्षेत्र में जाति विशेष के युवकों ने यह विवादित नारा फेसबुक पर पोस्ट करते हुए वायरल किया है। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में मंगलवार को हुए बबाल के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विवाद तो शांत करा दिया मगर फेसबुक पर जातिगत मानसिकता पालने वाले युवकों ने अपनी जाति को सर्वोपरि बताते हुए उस पर टिप्पणी करने वालो का सिर धड़ से अलग का फरमान पोस्ट किया है। इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है।
कछला में दुकानदार से मारपीट करने और जातिगत दबंगई बरकरार रखने के लिए मंगलवार की देर शाम कुछ युवकों ने खुलेआम बबाल किया। फायरिंग भी की हालांकि इसकी पुष्टि किसी भी स्तर पर नही हुई है। पुलिस ने बबाल तो शांत करा दिया इसके कुछ देर बाद कछला निवासी युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर अपनी जाति को उजागर करते हुए खुला चैलेंज दिया है कि अगर समाज का नाम लेकर गाली गलौच की गई तो सर धड़ से अलग होगा और लोनिया चौहान सेना पूरी तरह से तैयार है जैसे चाहे वैसे आ जाए।
फेसबुक एकाउंट पर जैसे ही यह विवादित पोस्ट वायरल हुई कछला के लोगों मंे दहशत फैल गई। पोस्ट के वायरल होने के बाबजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने कछला के नागरिक काफी परेशान नजर आ रहे है। विवादित पोस्ट के बाद बदायूं की सोशल मीडिया सेल पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है इसका सबको इंतजार रहेगा। इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह इसकी जांच कराएंगे।