जनपद बदायूं

चार माह में फैसलाः सात साल की बच्ची के साथ दरंदगी कर हत्या करने वाले युवक का सुनाई फांसी की सजा

Up Namaste

बदायूं। जिले के बिल्सी नगर में चार माह पूर्व सात साल की मासूम बच्ची से दरंदगी कर उसकी हत्या करने वाले एक आरोपी को स्पेशल जज पाक्सो एक्ट दीपक यादव ने फांसी की सजा सुनाई है। फांसी की सजा के बाद पीड़िता के परिजन अदालत के फैसले से संतुष्ट नजर आए। दूसरी ओर पीड़ित मृतका की पहचान उजागर करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है।

बिल्सी नगर में गत वर्ष 18 अक्टूबर को एक मौहल्ला की रहने वाली सात साल की मासूम बच्ची सब्जी लेने अपने घर से निकली और फिर वापस घर न लौट सकी। जब बच्ची अपने घर न लौटी तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की जिस पर रात लगभग दस बजे बच्ची का शव मौहल्लें के ही एक खण्डरनुमार स्थान पर मिला जिससे परिजनों में सनसनी फैल गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी और सीसीटीव कैमरों के आधार पर जाने आलम उर्फ जैना नामक युवक का नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस ने उसे एनकाउंटर में पकड़ लिया और फिर जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।

मामला स्पेशल जज पाक्सो एक्ट दीपक यादव की अदालत में चला और ट्रायल के बाद मंगलवार को न्यायाधीश दीपक यादव ने उसे दोषी करार दिया और बुधवार को उसे फांसी की सजा सुनाई। आरोपी को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया वही अदालत के इस फैसले से परिजन संतुष्ट नजर आए। अदालत ने पीड़ित मृतका और उसके परिजनों की पहचान उजागर करने वाले एक यूट्यूबर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!