उझानी

उझानी में बिजली विभाग की टीम का दूसरे दिन भी हुआ विरोध, नागरिकों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बकाया बिजली के बिलों की वसूली में लगी विभागीय टीम को दूसरे दिन भी नागरिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। नागरिकों ने भ्रष्टाचार के आरोप बिजली कर्मियों पर लगाते हुए कहा कि नगर के जिन इलाकों में बिजली के काफी बिल बकाया है और बिजली चोरी की वारदाते होती हैं वहां विभागीय अधिकारी कर्मचारी जाना नही चाहते है और जहां आसानी से बिल जमा होते हैं वह पहुंच जाते है। इस दौरान बिजली अधिकारियों ने नागरिकों को समझाबुझा कर शांत कराया।

बिजली विभाग की टीम नगर की पंजाबी कालोनी में बिजली के बकाया बिलों की वसूली के लिए बुधवार की सुबह पहुंची तब नागरिकों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों का विरोध करना शुरू कर दिया और कहा कि इस कालोनी में 95 प्रतिशत से अधिक बिल समय से जमा हो जाते हैं फिर भी अधिकारी और कर्मी यहां पहुंच जाते हैं। नागरिकों का आरोप था कि नगर के उन मौहल्लों मंे बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नही जाना चाहते हैं जहां बड़े पैमाने पर बिजली के बिल जमा नही होते है साथ ही बिजली चोरी भी होती है। इस दौरान कई नागरिकों ने अपनी समस्याओं को बताते हुए उन प्रार्थना पत्रों को दिखाया जो समस्याओं के निस्तारण कराने के लिए महीनों पहले दिए गए और उनका निस्तारण तक नही हो सका है।

इस दौरान बदायूं से आए सीनियर इंजीनियर अखिलेश कुमार और केके शर्मा ने नागरिकों को समझाया और कहा कि उनकी समस्याओं का समय रहते निस्तारण करा दिया जाएगा। इस दौरान बिजली कर्मियों ने बड़े बकायादारों के कनैक्शन भी काटे। इस दौरान कई नागरिकों ने सीनियर इंजीनियर से शिकायत करते हुए कहा कि कुछ उपभोक्ताओं बिल महज कुछ ही धनराशि का आता है जबकि उनका बिल हजारों की धनराशि का आता है लेकिन इस शिकायत को अनदेखा करते हुए विभागीय अधिकारी और कर्मी आगे निकल गए।

उझानी के बजाय बदायूं सहसवान के अधिकारी कर्मी को बिल वूसली में लगाया गया
मंगलवार को एक उपभोक्ता से विवाद के बाद जेई अमित कुमार कुशवाह घायल हो गया। इसके बाद उपभोक्ताओं की नाराजगी को देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने उझानी में बिल वसूली के लिए बदायूं के सीनियर इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर मीटर के अलावा सहसवान के अधिकारी कर्मी की टीम को लगाया गया है।

दोपहर तक रही बिजली बंद, बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग
उझानी में बकाया बिजली के बिलों की वसूली और कनैक्शन काटने के अभियान के दौरान नगर के कई इलाकों की बिजली दोपहर तक पूरी तरह से बंद रही जिससे नागरिको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही नागरिक बूंद-बूंद पानी को तरस गए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!