अपराधउझानी

कछला में दुकानदार पर कुछ युवकों ने किया हमला, मारपीट कर किया घायल, दुकानदार ने लगाया लूट का आरोप

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। मंगलवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला चौराहें पर बाइक से आए कुछ युवकों ने एक दुकानदार पर हमला बोल दिया। दुकानदार को बचाने आए अन्य नागरिकों को हमलावर युवकों ने नही बख्शा जिसमें चार लोगों के घायल हो गए है। कहा यह भी जा रहा है कि हमलावर युवकों ने खुलेआम फायरिंग भी की मगर इसकी पुष्टि नही हो पा रही है। अचानक हुए इस हमले से कछला कस्बा में अफरा तफरी का माहौल बन गया। कछला में हुई वारदात की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंच कर स्थिति को संभाला और ऐतिहातन पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को कुछ युवको पर लूट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मंगलवार की देर शाम कछला चौराहा स्थित खाद विक्रेता संदीप गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता अपनी दुकान पर अपने दो मासूम बच्चों के साथ बैठे हुए थे कि अचानक बाइक से आए लाठी, डंडों और अवैध असलहों से लैस चार युवकों ने संदीप पर हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह से मारने लगे। संदीप ने तहरीर में लिखा है कि युवक आते ही उनसे बोले कि तूने उनके खिलाफ एफआइआर क्यों लिखाई है। अचानक हुए हमले से दुकानदार संदीप ने हमलावरों से खुद और अपने बच्चों को बचाने का प्रयास किया मगर हमलावर युवकों ने उन्हें जमकर मारा पीटा। बताते है कि इस बीच दुकानदार को बचाने आए अन्य नागरिकों के साथ हमलावर युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया।

संदीप गुप्ता ने तहरीर में लिखा है कि हमलावर युवकों ने उनकी दुकान के गल्लें में रखे लगभग बीस हजार रुपया और उनके गले में पड़ी कीमती सोने की चेन लूट ली और धमकाते हुए फरार हो गए। कछला कस्बा में हो रही चर्चाओं को माने तब हमलावर युवकों ने अवैध असलहों से खुलेआम फायरिंग भी की जिससे चौराहा समेत आसपास के क्षेत्र में दहशत और अफरा तफरी मच गई और लोग बचने के लिए इधर उधर भागते नजर आ रहे थे वही कस्बें का बाजार पूरी तरह से बंद हो गया हालांकि फायरिंग की पुष्टि किसी भी पक्ष और पुलिस द्वारा नही हो पा रही है।

कछला चौराहें पर हुए हमले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करना शुरू कर दिया। पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी तब कही जाकर स्थिति संभल सकी। कछला चौराहें और उसके आसपास क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पूरे मामले की जानकारी के लिए जब प्रभारी निरीक्षक को सीयूजी नम्बर पर फोन किया गया तब उन्होंने फोन काल को रिसीव नही किया जिससे विवाद की वास्तविकता पता नही चल सकी। यहां बताते चले कि कछला में होली पर धूल वाले दिन कुछ युवकों का संदीप गुप्ता नामक दुकानदारा से विवाद हो गया था जिसकी शिकायत दुकानदार ने पुलिस से की इसी रंजिश में युवकों ने दुकानदार पर पुनः हमला बोला है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!