उझानी

उझानी में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा शीतला माता का 101 वां महोत्सव, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में प्राचीन श्री शीतला माता मंदिर के तत्वावधान में शीतला अष्टमी के उपलक्ष्य में शीतला माता का 101 वां दो दिवसीय महोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा और माता शीतला देवी की काली अखाड़ों एवं बैंड बाजों से सजी शोभायात्रा भव्यता के साथ निकाली जाएगी।

मुख्य आयोजक रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि 101 वां श्री शीतलाष्टमी का आध्यात्म महोत्सव 21 व 22 मार्च को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन पूजन-यज्ञ, अभिषेक और महा आरती का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि दूसरे और अंतिम दिन शीतला माता की भव्यता से शोभायात्रा निकाली जाएगी। मान्यताओं के अनुसार शीतला माता का पूजन दैहिक- दैविक तापों से मुक्त करके आरोग्यता प्रदान करता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!