उझानी

भाकियू नेता का बिजली कनैक्शन काटने पर हुआ विवाद, जेई हुआ चुटैल, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर की कृष्णा कालोनी में मंगलवार को राजस्व वूसली में लगी बिजली विभाग की टीम से भाकियू नेता का बिजली कनैक्शन काटने को लेकर विवाद हो गया। जेई का आरोप हैं कि आरोपी ने उनके सिर में ईंट से हमला कर दिया जिसमें वह लहूलुहान हो गए। जेई की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जेई ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने उसका अस्पताल में इलाज कराया है। इधर आरोपी के छोटे भाई की पत्नी ने जेई के खिलाफ जबरन घर में घुसने और अभद्रता करने की तहरीर पुलिस को दी है।

मंगलवार की दोपहर बिजली विभाग की टीम राजस्व वसूली के लिए गद्दीटोला इलाके की कृष्णा कालोनी में घूम रही थी इसी दौरान एक भाकियू नेता के छोटे भाई देवेन्द्र पुत्र दोदराम के घर पहुंची और उस पर 76 हजार रुपया का बिल बकाया बताते हुए बिजली कनैक्शन काट दिया। परिजनों की माने तब जेई जबरन दीवार फांद कर उनके घर में घुसा और उस वक्त घर में महिलाएं मौजूद थी जब महिलाओं ने विरोध किया तब जेई अमित कुमार महिलाओं से अभद्रता करने लगा। इसी बात को लेकर भाकियू नेता ने मौके पर पहुंच कर जेई की कार्य प्रणाली का विरोध किया जिस पर दोनों में विवाद हो गया और विवाद इतना बड़ा किया बात मारा पीटी पर जा पहुंची जिसमें जेई अमित कुमार कुशवाह का सिर फट गया।

विवाद के दौरान जेई ने विभागीय अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी जिस पर वह भी मौके पर पहुंच गए और घायल जेई को अस्पताल ले गए जहां पुलिस की निगरानी में उसका इलाज कराया गया। जेई अमित कुशवाह ने पुलिस को देवेन्द्र के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है। इधर आरोपी की पत्नी उर्मिला ने भी थाने में पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर कहा हैं कि जेई मंगलवार को जबरन उनके घर में घुसा उस वक्त उसकी पुत्री स्नान कर रही थी जब उसने जेई की हरकतों का विरोध किया तब उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की। फिलहाल पुलिस ने दोनों ओर की तहरीरों को लेकर जांच शुरू कर दी है।

बिजली विभाग के कर्मियों के खराब व्यवहार और उनके बिलों को सही न कराने की शिकायत लेकर थाने में अधीक्षण अभियंता से मिले नागरिक
जेई और भाकियू नेता से विवाद के बाद कई नागरिक कोतवाली पहुंचे जहां मौजूद प्रभारी निरीक्षक और बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से जेई और बिजली विभाग के अन्य कर्मियों के खिलाफ अधिक बिल बनाने तथा बिल सही कराने के लिए कार्यालय पहुंचने पर उपभोक्ताओं से अभद्रता करने की शिकायत की जिस पर अधीक्षण अभियंता ने जांच की बात कह कर अपना पीछा छुड़ाया।

बिजली विभाग के जेई और आरोपी पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है। दरोगा को मौके पर भेजा गया है और जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नीरज मलिक प्रभारी निरीक्षक

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!