उझानी

चोरी और सीनाजोरी: उझानी में नकली सोना बेंचने पहुंचे युवक ने दरोगा संग सराफा कारोबारी को धमकाया

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में एक युवक सोमवार की शाम एक सर्राफा दुकानदार के यहां बघेल (नकली) सोना बेंचने पहुंच गया। जांच के बाद जब दुकानदार ने युवक से बिल मांगा तब युवक दुकानदार को धमकाने लगा और कोतवाली के एक दरोगा को बुला लिया। दरोगा ने भी दुकानदार को धमकाया जब अन्य सर्राफा कारोबारी एकत्र हुए तब दरोगा युवक को लेकर कोतवाली चला गया। पीड़ित दुकानदार ने युवक और दरोगा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित दुकानदार की माने तब युवक की आईडी गौतमबुद्धनगर की है।

सोमवार की शाम नया बाजार में सर्राफा दुकान चलाने वाले नीरज अग्रवाल की दुकान पर एक युवक पहुंचा और खुद को उझानी क्षेत्र के गांव रोशननगर का निवासी बताया और 25 ग्राम सोने की चूड़ी बेंचने की बात कही। बताते हैं कि दुकानदार ने जब चूड़ियों को देखा तब उस पर एक प्रतिष्ठित दुकान की मोहर देख दुकानदार को शक हुआ और उसने चूड़ियों की जांच कराई तो वह बघेल (नकली) निकली इस पर दुकानदार ने युवक से चूड़ियों का बिल मांगा तो वह धमकी पर उतर आया और पुलिस कार्रवाई की धमकी देने लगा और कुछ देर बाद मनोज कुमार नाम दरोगा को बुला लिया। इस बीच अन्य सर्राफा दुकानदार भी नीरज की दुकान पर एकत्र हो गए।

बताते हैं कि दरोगा ने नकली सोना बेंचने आए युवक का पक्ष लेते हुए दुकानदार को धमकाने लगा। जब अन्य सर्राफ दुकानदारों ने विरोध किया तो वह उनके साथ भी अभद्रता से बात करने लगा। दुकानदारों ने दरोगों से युवक के पास मौजूद सोने को चोरी का होने का शक जताया। मामला बढ़ता देख दरोगा युवक को अपने साथ लेकर चला गया। दुकानदार नीरज ने नकली सोना बेंचने आए युवक और दुकानदारों से अभद्रता करने वाले दरोगा मनोज कुमार के खिलाफ तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। दुकानदार ने तहरीर में लिखा है कि नकली सोना बेंचने आए युवक का आधार कार्ड गौतमबुद्ध का है।

कही दुकानदार के खिलाफ साजिश तो नही हो रही थी……………
सर्राफा दुकानदार नीरज अग्रवाल की दुकान पर नकली सोना बेंचने आए युवक ने पुलिस से मिल कर दुकानदार के खिलाफ साजिश तो नही रची। हो सकता था कि अगर दुकानदार सोना खरीद लेता इसके बाद पुलिस युवक को लेकर सर्राफा दुकानदार के पास पहुंच जाती फिर जो हमेशा से होता आया है वही उक्त दुकानदार के साथ हो सकता था।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!