उझानी

उझानी में बैंक शाखा में हुई चोरी का खुलासा न होने पर व्यापारियों ने सौंपा पुलिस को ज्ञापन

Up Namaste

उझानी ( बदायूं)। नगर के मुख्य घंटाघर बाजार स्थित बैंक आफ बड़ौदा की मिनी शाखा में हुई चोरी की वारदात को एक महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस चोर को तलाश कर सकी है। पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज व्यापारियों ने सोमवार को प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंप कर आठ दिन का समय देते हुए कहा कि इसके बाद व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे।

उप्र उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार बंसल की अगुआई में पीडित समेत व्यापारी प्रभारी निरीक्षक से मिले। पीड़ित मनोज गोयल और व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक से कहा कि चोरी की वारदात को एक माह का समय बीत चुका है और चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिससे न तो चोरी का खुलासा हो सका है और न ही चोरी गई लाखों की रकम बरामद हो सकी है।

इस अवसर पर व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा जिसमें आठ दिन के अंदर वास्तविक रूप से चोरी का खुलासा और चोरी गई रकम बरामद न हुई तब व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारि व्यापारियो को बताया कि पुलिस टीमें चोर को पकड़ने में लगी हुई है। इस अवसर पर अवधेश वर्मा, इरफान, अभिनव सक्सेना समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!