जनपद बदायूं

बदायूं में सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, दो महिलाओं की भी गई जान, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Up Namaste

बदायूं। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों को मौत ने अपना शिकार बना लिया। दूसरी ओर इस्लामनगर और बदायूं शहर में दो महिलाओं की संदिग्धावास्था में मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिए है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

होली वाले दिन बिल्सी और बिसौली क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए। पहला हादसा बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव निमाजपुर के समीप हुआ। गांव निवासी युवक फरीद पुत्र याद मोहम्मद होली की रात लगभग आठ बजे कुछ सामान खरीदने बिल्सी नगर आ रहा था। बताते हैं कि फरीद बाइक लेकर जैसे ही हाइवे पर आया तभी तेज गति की पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें फरीद गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी जिससे परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए।

दूसरा हादसा बिसौली क्षेत्र के रानोट चौराहें पर हुआ। यहां उघैती थाना क्षेत्र के गांव खंडवा निवासी युवा कृष्ण मुरारी उर्फ वकील अपनी बाइक से अपने दोस्त के यहां जा रहा था इसी दौरान रानोट चौराहें पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा कर परिजनों को सूचना दी। दूसरी ओर बदायूं शहर में एक महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। बताते हैं कि मीरा पत्नी विजेन्द्र मंडी समिति के पास एक मकान में किराए पर रहती थी। बताते हैं कि होली वाले दिन दंपति में किसी बात को लेकर विवाद हुआ इसके कुछ देर बाद मीरा फंदे पर झूल गई। परिजनों को जैसे ही पता चला तो वह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

इस दौरान पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति पर गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया है। मीरा की विजेन्द्र से 14 वर्ष पहले शादी हुई थी और उसके चार बच्चें भी है। इधर इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चंदोई में एक वृद्ध महिला का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। गांव निवासी 60 वर्षीय सुनीता पत्नी गंगा सहाय गुरूवार को खेत पर शौच के लिए गई थी और जब देर तक घर न लौटी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सुनीता का शव खेत में पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया और फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पीएम कराया जिसमें उसकी गला दबा कर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!