उझानी(बदायूं)। लगातार हो रही जलवायु परिवर्तन से मौसम में आए दिन बदलाब होने लगे है। होलिका दहन से उत्पन्न हुई गर्मी के बाद रात में अचानक मौसम ने करबट ली और तेज हवाओं के साथ रूक-रूक कर बूंदाबांदी होती रही। मौसम का मिजाज बदलने से नागरिकों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है मगर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीर अवश्य खींच गई है।
होली वाले दिन चैत्र मास की पड़वा शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे के करीब अचानक मौसम में बदलाब हो गया और तेज आंधी जैसी हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई जो देर रात तक जारी रही। मौसम की करबट से होलिका दहन से उत्पन्न हुई गर्मी से नागरिकों को राहत मिल गई। अचानक तेज हवाओं और बूंदाबांदी से सरसो, आलू समेत अन्य फसलों के किसानों के चेहरें पर चिंता की लकीरें खींच गई है। अगर तेज बरसात हो गई तो पकी एवं कटी पड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। कई नागरिकों का कहना है कि होली वाले दिन इस तरह का मौसम होने से वह हैरत में है।