उझानी(बदायूं)। बरेली-मथुरा हाइवे के गांव बुटला स्थित श्री जी के नाम से प्रसिद्ध मैंथा फैक्ट्री परिसर में राधा रानी भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री जी के भजनों पर मौजूद नर-नारी और बच्चें खुद को भक्ति में भावविभोर होने से नही रोक सके और नाचने झूमने लगे। भक्तिमय नजारा देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बरसाना समेत पूरा ब्रज क्षेत्र मानों उझानी में समाहित हो गया है।
सोमवार की शाम श्री जी, लाडली के नाम से जानी जाने वाली मां लक्ष्मी स्वरूपा राधा रानी की पूजा अर्चना और भजन संध्या का आयोजन युवा उधमी संजीव साहू-सुशील साहू की श्री जी की फैक्ट्र परिसर में किया गया। साहू परिवार ने वैदिक मंत्रों के साथ मां राधारानी की पूजा अर्चना करके भजन संध्या का शुभारंभ कराया। भजन संध्या में बरसाना से आई गायक कलाकार पूनम दीदी (पूर्णिमा) ब्रज के कलाकारों के साथ जैसे ही श्रीजी, लाडली मां राधारानी के भजनों का सिलसिला शुरू किया वैसे ही मौजूद लोग भक्ति में समाते चले गए और फैक्ट्री समेत आसपास क्षेत्र में लाडली जी की भक्ति की बयार सुगंधित रूप में फैलती चली गई।
भक्ति की बयार से भावविभोर और मंत्र मुग्ध होकर सैकड़ों की संख्या में मौजूद नर-नारी और बच्चें नाचते-झूमते नजर आ रहे थे। इससे पूर्व मां राधारानी के दरबार में उनके भक्तों ने अपनी हाजिरी लगाई और प्रसाद का भोग लगा कर पूजा अर्चना की और सबके कल्याण की प्रार्थनाएं श्रीजी से की। देर रात तक चली भजन संध्या के समापन पर मां लक्ष्मी स्वरूपा राधा रानी की आरती सम्पन्न हुई इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। भजन संध्या में आसपास क्षेत्र समेत पूरे जिले के गणमान्य नागरिक तथा क्षेत्र की जनता मौजूद रही।