उझानीजनपद बदायूं

अनंत चतुर्दशी पर गंगा में किया मंगल मूर्ति हैं भगवान श्रीगणेश विसर्जन

उझानी (बदायूं) । अनंत चतुर्दशी पर मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश का कछला के मां भागीरथी तट पर विसर्जन किया गया। जिले भर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर आरती की और लड्डूओं, मेवा, मिष्ठान का भोग लगाया। गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष किए।

अनंत चतुर्दशी पर घर-घर और गणेश महोत्सव पंडालों में विराजे मंगल मूर्ति भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने कछला के मां भागीरथी तट पर विसर्जन किया। जिले भर से श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जय घोष के साथ डीजे पर बज रहे श्रीगणेश के भजनों पर नाचते गाते, अबीर-गुलाल खेलते हुए कछला के पतित पावनी मां भागीरथी के तट पर बिल्सी, बिसौली, बरेली वाला के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोग भी पहुंचे। श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ गंगा में डुबकी लगाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीगणेश को स्नान कराया।

गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने वेदमंत्रोच्चारण कर मां गंगे और मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर आरती कराई। लड्डुओं, मेवा और मिष्ठान का भोग लगाया।
कछला रोड स्थित नझियाई मुहल्ले में धार्मिक अनुष्ठान के साथ वेदमंत्रोच्चारण कर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का कछला के मां भागीरथी तट पर विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के जयघोष किए। उमाशंकर शर्मा पत्नी इंद्रावती शर्मा, रिंकू शर्मा, चेतन शर्मा, चंचल कश्यप, नीलू शर्मा ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया। घंटे घड़ियालों के साथ भव्य आरती की। इस मौके पर रिंकू शर्मा, जूही शर्मा, मोहित शर्मा, ट्विंकल, नितिन शर्मा, गोलू, मनु शर्मा, श्रद्धा शर्मा, पुष्पा देवी शर्मा आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!