जनपद बदायूंबिल्सी

रफ्तार का कहरः अलग-अलग स्थानों पर बाइकों की टक्कर में गई तीन युवकों की जान, परिवार में है कोहराम

बदायूं। जनपद में शुक्रवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें तेज गति की बाइकों की आमने सामने से हुई टक्कर में तीन युवकों की जान चली गई जबकि एक युवक के घायल होने की खबर है। पुलिस ने तीनों शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

आज पहला हादसा सहसवान-कछला मार्ग पर करीब तीन बजे सहसवान कछला मार्ग पर गांव बक्सर के पास हुआ यहां कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव शंकर नगला निवासी लोकेश (19) पुत्र जसवीर बाइक से सहसवान क्षेत्र के गांव बक्सर से अपनी मां सर्वेश देवी को बुलाने जा रहा था कि बक्सर गांव से पहले उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो कर सड़क पर ही गिर गया। जबकि लोकेश घटनास्थल से करीब 50 मीटर आगे जाकर सड़क किनारे खाई में गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। मृतक के चाचा ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

दूसरा हादसा बिल्सी क्षेत्र में शाम लगभग चार बजे हुआ। यहां बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव पुसगवां निवासी तेजपाल पुत्र रनवीर बिल्सी से अपना काम निपटा कर वापस गांव लौट रहा था। उसकी बाइक गांव गढ़ौली के समीप पहुंची ही थी कि बदायूं की ओर से आ रही तेज गति की बाइक से उसकी बाइक की सीधी भिडं़त हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की जान चली गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक की पहचान बिल्सी के मौहल्ला नम्बर छह निवासी हेमराज उर्फ छोटू के रूप हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को जीवित जानकार अस्पताल भेजा जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे के बाद से दोनों के परिवार मंे कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने हादसे में मृत सभी युवकों के शवों का पीएम करा पर परिजनों को सौंप दिए है। बदायूं जिले में बाइकों समेत अन्य वाहनों की तेज रफ्तार के चलते आए दिन हादसे देखने को मिल रहे है जिसमें सर्वाधिक युवाओं की असमय ही जान जा रही है मगर इसके बाद भी यातायात विभाग रफ्तार पर रोक लगाने में नाकाम है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!