जनपद बदायूं

महाकुंभ के चलते बसों का हुआ टोटा, यात्री हो रहे हैं परेशान, घंटों इंतजार के बाद मिलती है बस

Up Namaste

बदायूं। महाकुंभ के चलते अधिकांश बसों को प्रयागराज तक श्रद्धालुओं को ले जाने और वापस लाने में लगा दिए जाने से बदायूं में बसों का टोटा हो गया है जिससे यात्री रोडवेज बस स्टैंड पर घंटों इंतजार करते हैं तब कही जाकर उनके गंतव्य वाली बस मिल पाती है।

इन दिनों बदायूं में रोडवेज बसों का टोटा बना हुआ है। बदायूं से बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, कासगंज समेत अन्य जिलों और दूर दराज तथा आसपास इलाकों में जाने के लिए यात्रियों को घंटों बस का इंतजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। रोडवेज बसों के समय पर न मिलने के कारण बड़ी संख्या में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए डग्गामार वाहनों का साहरा ले रहे हैं। पता चला है कि परिवहन विभाग द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में अधिकांश बसों को भेज दिया है जिससे बसों के आवागमन की संख्या कम हो गई है।
आदित्य राठौर की रिपोर्ट

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!