उझानी(बदायूं)। नगर के गद्दीटोला इलाके में बीती रात से लगातार हो रही बरसात से एक मकान भरभरा कर गिर गया। जिससे मकान में रह रहे लोग और जानवर मलबे में दब गए। हादसे पर मची चीख पुकार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और मलबा हटा कर मकान में रह रहे लोगों को निकला जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि मलबे में दब कर एक भैंस और चार बकरियों की मौत हो गई। हादसे पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आकर बरसात का दंश झेलने को मजबूर हो गया है।
मौहल्ला गद्दीटोला इलाका निवासी महरूम शाकिर का मकान बीती रात से लगातार हो रही बरसात को नही झेल पाया और गुरूवार की सुबह तड़के लगभग चार बजे अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। बताते हैं कि मकान गिरते वक्त जागे परिवार के सदस्यों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई फिर भी वह मकान के मलबे की चपेट में आकर दब गए साथ ही घर के आंगन मंे बंधी एक भैंस और बकरियां भी मलबे में दब गई। हादसे पर जागे मौहल्लावासियों ने मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने के बाद उसमें दबे परिवार के सदस्यों को निकाला। इस दौरान संतो नामक एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई।
बताते हैं कि नागरिकों ने मलबे में दबी पशुओं को भी निकाला लेकिन तब तक एक कीमती भैंस और दो बकरियों की मौत हो चुकी थी। शाकिर की बेबा कल्लों ने बताया कि बरसात से मकान गिरने पर उसका कीमती सारा घरेलू सामान मलबे में दब कर नष्ट हो गया वही उसकी कीमती भैंस और बकरियों की मौत हो गई। कल्लों ने बताया कि वह भैंस का दूध बेंच कर अपने परिवार का जीवन यापन करती है। बरसात से मकान गिरने के कारण उसका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है वही उसका परिवार खुले आसमान के नीचे बरसात में रहने को मजबूर हो गया है।