Uncategorized

जनपद मे दिखा ताउते का असर, ताबड़तोड़ बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

बदायूं। ताउते तूफान के असर पूरे जनपद में देखने को मिला है। पूरे जनपद में बीती रात से हो रही ताबड़तोड़ बरसात से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात के चलते मौहल्लों के नाले नालियों से गंदगी बहार आ जाने की वजह से नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही निचले इलाकों मंे पानी भर जाने से लोग अपने घरों में कैद होते नजर आ रहे थे। पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था।
समुन्द्र तटीय इलाकों मंे आए ताउते तूफान का असर यहां भी देखने को मिला। बीती रात से शुरू हुई बरसात ने जब सावन भादों जैसी झमाझम बारिस का रूप ले लिया तब पूरा नगर पानी – पानी हो गया। रात से आज पूरे दिन रूक – रूक कर होती रही बरसात से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बरसात के चलते नागरिक अपने घरों मंे ही रहने को मजबूर हो गए जिससे पूरा नगर सूनसान हो गया। बरसात के चलते तापमान में गिरावट आ गई जिससे हल्की ठंड का असर भी देखने को मिला और नागरिकों ने अपने घरों के पंखे तक बंद करा दिए। ताबड़तोड़ बरसात से मौहल्लों में गंदगी के ढेर लग गए वही निचले इलाके पानी से लवालव हो गए जिससे वहां के निवासियों को आवागमन के लिए रास्ता नही बचा। जल भराव के चलते निचले इलाके के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!