उझानी

विवाद मूंगफली बेंचने का दे दी लाखों की लूट की सूचना, दो गिरफ्तार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पटपरागंज में मूंगफली बेंचने को लेकर हुई मारपीट के बाद पैट्रोल पम्प के सेल्समैन युवकों ने व्यापारी को सबक सिखाने के लिए पीआरवी पर लाखों रुपया लूट की सूचना दे दी जिससे पुलिस के होश उड़ गए और कोतवाली पुलिस समेत कादरचौक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन लूट की सूचना झूठी होने पर दो सेल्समैन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जबकि एक युवक फरार होने में कामयाब हो गया।

मंगलवार को ग्राम निजामपुर निवासी पैट्रोल पम्प सेल्समैन सुधीर अपने साथी इंद्रेश व अंगद के साथ खेत में उपजी मूंगफली को बेंचने गांव पटपरागंज में मूंगफली बेचने आया था। बताते है कि व्यापारी ने जब मूंगफली के कट्टों को देखा और मूंगफली के साथ मिट्टी की मात्रा अधिक होने के कारण युवकों एवं व्यापारी में कहासुनी होने लगी जो मारपीट में बदल गई। बताते है मूंगफली खरीदार ने युवकों की पिटाई कर दी। अपने साथ हुई मारपीट की घटना से युवक इतने क्षुव्ध हुए कि देर शाम सुधीर ने व्यापारी को सबक सिखाने के उद्देश्य से पीआरवी पुलिस को अपने साथ हुई साढ़े तीन लाख रुपये की लूट की सूचना दे दी। सरेशाम हुई लूट की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया और उझानी पुलिस के साथ कादरचौक पुलिस मौके पर पहुंची गई। लूट की सूचना पर सीओ उझानी भी मौके पर पहुंच गए और फिर पुलिस नेन युवकों से जानकारी ली तब पुलिस को लूट की सूचना संदिग्ध प्रतीत हुई और फिर पुलिस की सख्ती पर युवकों ने सच उगल दिया इसके बाद पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले सुधीर, इन्द्रेश को हिरासत में ले लिया जबकि अंगद अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में कामयाब हो गया। कोतवाली पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली ले आई और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा जबकि अंगद की तलाश शुरू कर दी गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!