उझानी,(बदायूं)। नगर के एक मौहल्ला से लापता हुई किशोरी के परिजनों को आरोपी पक्ष के युवकों ने बीती रात घर का दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर घुस कर मारा-पीटा। पीड़ितों ने जब पुलिस बुलाई तो आरोपी युवक पुलिस से भिड़ गए और पुलिस से अभ्रदता कर डाली। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार की देर रात नगर के एक मौहल्ला में कुछ युवक गत अप्रैल माह में लापता हुई किशोरी के घर जा धमके और घर का दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर घुस गए। बताते है कि परिजनों ने युवकों का विरोध किया तब युवकों ने परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर एकत्र हुए मौहल्लावासियों ने किसी तरह से परिजनों को बचाया। बताते है कि पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को फोन कर दिया जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवकों से हमला करने का कारण जानना चाहा जिस पर युवकों ने पुलिस से अभ्रदता करनी शुरू कर दी तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जितेन्द्र, नरेन्द्र, आकाश और मनोज को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है इसकी जानकारी अभी पुलिस ने नही दी है। पुलिस लापता किशोरी का भी सुराग नही लगा सकी है।