उझानी,(बदायूं)। भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को गणपति विसर्जन महोत्सव बड़े श्रद्धा-उल्लास और धार्मिक आस्था के बीच सम्पन्न हुआ। कछला स्थित पतित पावनी मां भागीरथी के तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गणपति बप्पा की प्रतिमाएं लेकर पहुंचे। डीजे और बैंड-बाजों की धुन पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरयादृमंगल मूर्ति मोरया के गगनभेदी जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गणेश प्रतिमाओं का वेदमंत्रोच्चारण के बीच परंपरागत विधि-विधान से गंगा की निर्मल धारा में विसर्जन किया गया। अनेक श्रद्धालुओं ने भू-विसर्जन की परंपरा निभाई।भक्तों ने गणपति बप्पा से अपने जीवन, परिवार, समाज और राष्ट्र के मंगल की कामना की।
शहर के मंदिरों, पंडालों और घर-घर में विराजे विघ्नहर्ता मंगल मूर्ति श्री गणेश जी की दिनभर विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने घंटे-घड़ियाल की गूंज के बीच भव्य आरती उतारी। कई स्थानों पर यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठान हुए, कन्या भोज और प्रसाद वितरण काया गया। श्री गणेश उत्सव के समापन पर भक्तिमय और आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला। कछला गंगा तट से लेकर नगर की गलियों तक गणपति बप्पा मोरया के जयघोष देर रात तक गूंजते रहे। मोहल्ला नझियाई स्थित उमाशंकर शर्मा के निवास पर विराजे मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश का पूजन और आरती कर कछला गंगा तट पर भू विसर्जन किया गया।
इस मौके पर मुख्य यजमान उमाशंकर शर्मा, रिंकू शर्मा, मोहित शर्मा, टिंकल शर्मा, इंद्रावती शर्मा, सुषमा शर्मा, नीलू शर्मा, जूही शर्मा, पुष्पा देवी शर्मा, चंचल कश्यप, वीरेन्द्र कश्यप, मंजू शर्मा, संजू शर्मा, सुशीला झा, दिव्या कश्यप, वंश कश्यप, गौरव कश्यप, अंश कश्यप, मोहिनी कश्यप आदि मौजूद रहे। इधर ओहरामई से श्रद्धालुओं का जत्था गजानन की मूर्ति को लेकर कछला पहुंचा। इस मौके पर रेनू , विशेश्वरी देवी , सुनिता , वालादेवी, संजीव कुमार , उत्कर्ष पटेल , सुधीर पटेल , सौरभ पटेल , प्रमोद सिंह , सुरेंद्र कुमार , सतीश सिंह, आरेंद्र कुमार , टिंकू पटेल आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही दिन भर मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश के विर्सजन का सिलसिला जारी रहा। गंगा तट पर काफी भीड़भाड़ रही। श्रद्धा का अटूट संगम देखने को मिला।