बिसौली(बदायूं)। तहसील प्रशासन द्वारा बड़े बकायेदारों पर डंडा चलना शुरू हो गया है तहसील प्रशासन की कार्यवाही से वकायादारों में हड़कप मच गया है।
बुधवार को नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर के नेतृत्व में टीम ने रामनगर सैदपुर तहसील बिसौली पर 6 लाख रुपए का बैंक बकाया पर भूमि की कुर्की कर दी इधर मियांपुर तहसील बिसौली के विद्युत बकायादार चरण सिंह पुत्र नवाब सिंह पर ढाई लाख रुपए का विद्युत कनेक्शन काट दिया टीम में नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर, संग्रह अमीन कौशल सक्सेना, दिवाकर सक्सेना, सुमित सक्सेना आदि शामिल थे
नायब तहसीलदार ने बताया कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा प्रशासन की कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मच गया है