जनपद बदायूं

ज़रा सी लापरवाही हो सकती है घातक, सजग रहकर करें कार्यः सौम्या अग्रवाल

Up Namaste

बदायूं। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, मिशन शक्ति एवं साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में शेखूपुर स्थित आसिम सिद्दीकी मैमोरियल पीजी डिग्री कॉलेज में मुख्य अथिति मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली डॉ. राकेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट अथिति जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह द्वारा जागरुकता अभियान के तहत जन-जागरुकता संगोष्ठी एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जन-जागरूकता रैली को अथितियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के लिए बहुत सजग है। इसके लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्राओं को शासन द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाएं जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नं0 1090, महिला हेल्पलाइन नं0 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 1098 आदि नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। साइबर अपराध में डेविड कार्ड, एटीएम फ्राड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई फ्राड, आनलाइन लाटरी इनाम आदि संबंधित लिंक भेजने संबंधित फ्राड, फेसबुक व वाट्सएप एप संबंधित अपराधों के बारे में बताया गया कि कैसे इन अपराधों से बचा जाए।

डीएम ने कहा कि इन विषयों पर आधारित कार्यक्रमों में निश्चित ही लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में जो सुना और सीखा है उसे अपने जीवन में अंगीकृत करें। सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता बहुत ज़रूरी है। नारी शक्ति को सामानता और सुरक्षा दो परिपेक्ष में देखने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अथितियों द्वारा पौधा रोपण किया गया तथा पक्षियों के लिए पेड़ों पर दाना-पानी को रखा गया। छात्र/छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा सड़क सुरक्षा पखबाड़ा, मिशन शक्ति एवं साइबर सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी व रंगोली का अवलोकन किया। प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, जनपद के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!