उझानी(बदायूं)। मदरशील मैमोरियल अकादमी का आज वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षाफल शतप्रतिशत रहने पर सभी स्कूली बच्चें पुरस्कृत किए गए। छात्रा दिव्यांशी अकादमी टॉपर घोषित की गई।
स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य रेनू थरेजा ने प्रबंधक नरसिंह थरेजा के साथ स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा करते हुए उसे बच्चों में वितरित किया। अकादमी के सभी बच्चें अच्छें अंकों के साथ पास हुए जिससे उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। स्कूल की छात्रा दिव्यांशी स्कूल टॉपर रही। प्रधानाचार्य एवं प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने पास हुए बच्चों को पुरस्कृत किया और कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य को अभी से साधना होगा तभी वह भविष्य में प्रगति की नई ऊंचाईयों को छू सकेंगे।
इस अवसर पर निदेशक भारत थरेजा ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार और शिक्षा वि़द्यार्थी को प्रगति की ओर ले जाते हैं। इस अवसर पर योगेन्द्र गोयल, शिवम शर्मा, ममता, मीनू कन्नौजिया, विजया, दीक्षा वर्मा, हिना, चंचल, ज्योति, निकिता, सुमन, श्रषभ शर्मा, सूर्य प्रताप, वर्षा, सौम्या, मोहिनी, यास्मीन आदि मौजूद रहे।