कछला। वार्ड नंबर छह महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली गई महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माला अर्पित कर व डी जे साउंड पर शोभायात्रा प्रारंभ कर नगर मे बाइक रैली भ्रमण की गई जिसमे शिवप्रताप प्रतिक तोमर दीपक कुमार आर्दश कठेरिया, धुव्र तोमर अंशतोमर रामूतोमर संजीव कठेरिया शिवा तोमर आर्दश तोमर महेंद्र तोमर गिरीश कुमार सिंह तोमर हरीश तोमर सोनू तोमर डेविड तोमर रजनीश तोमर विनोद ठाकुर मोहित तोमर पुष्कर तोमर मिन्टू राघव गोपाल तोमर देवेश कुमार सिंह अवधेश तोमर आदि मौजूद रहे।
देवेन्द्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > कछला में धूमधाम से निकली महाराणा प्रताप की शोभायात्रा




