जनपद बदायूं

केंद्र सरकार को उपलब्ध कराएं आकांक्षात्मक ब्लॉक की प्रगतिः डीएम

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आकांक्षात्मक ब्लॉकों के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्र सरकार को नीति आयोग द्वारा चिन्हित ब्लाक अंबियापुर व आसफपुर के संबंध में 50 बिंदुओं पर प्रगति आख्या प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आकांक्षात्मक ब्लॉक पोर्टल व यूनिसेफ द्वारा पृथक-पृथक रूप से उपलब्ध कराए गए डाटा के अंतर को दूर करने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खुले में शौच से मुक्त ओडीएफ प्लस ग्रामों में जहां शौचालय (इज्जत घर) देने की आवश्यकता है, वहां प्राथमिकता पर शौचालय उपलब्ध कराए जाए तथा ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त कराया जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं की प्राथमिकता पर नियमित रूप से जांच करने व संपूर्ण टीकाकरण को प्रभावी ढंग से करने के लिए कहा। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्धारित मापदंड पर कार्य करने के लिए कहा। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी को परिषदीय विद्यालयों में शौचालय को क्रियाशील करने तथा आईसीडीएस विभाग को नियमित रूप से पुष्टाहार वितरण कराने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में नीति आयोग द्वारा आसफपुर व अंबियापुर ब्लॉक का चिन्हांकन आकांक्षात्मक ब्लॉक के रूप में किया है। वहीं राज्य सरकार के स्तर से सालारपुर, कादरचौक, उसावां व वजीरगंज ब्लॉक का चिन्हांकन किया गया। जनपद में कुल 6 आकांक्षात्मक ब्लॉक हैं। जिन पर विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किया जाता है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जल निगम, स्वच्छता आदि विभिन्न बिंदुओं पर एक-एक कर समीक्षा की व संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, सीएमओ, रामेश्वर मिश्रा, यूनिसेफ के मु0 मुन्तकिब खान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!