बदायूं। जिले के उपनगर अलापुर में बीती रात एक नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। नव विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
अलापुर कस्बे के मौहल्ला जाटवपुरा निवासी युवती नीरज और युवक पुष्पेन्द्र की शादी एक हफ्ता पूर्व हुई थी। परिजनों की माने तब यह शादी प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। बताते हैं कि पूर्व से ही दोनों में अवैध संबंध थे जिसके चलते नीरज गर्भवती हो गई थी। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तब उन्होंने दबाब बना कर दोनों की शादी करा दी। परिजनों का कहना है कि पुष्पेन्द्र शादी से खुश नही था और वह शादी नही करना चाहता था। बताया जा रहा है कि पुष्पेन्द्र अपनी ससुराल से कल ही विदा करा कर नीरज को लाया था और रात में उसकी मौत हो गई।
नीरज की मौत की सूचना जब मायके पक्ष को तो वह मौके पर पहुंच गए और अपनी बेटी की गला दबा कर हत्या का आरोप पति समेत अन्य ससुरालीजनों पर लगाने लगे। विवाहिता की मौत की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।