अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी में मिला नर कंकाल, कपड़ों से हुई शिनाख्त, डेढ़ माह से गायब था मूसाझाग का युवक

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली के जंगल में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। नर कंकाल के कुछ ही दूरी पर खोपड़ी और खून से सने कपड़े मिले। नर कंकाल की शिनाख्त मूसाझाग क्ष़्ोत्र के एक गांव के प्रधान ने अपने भाई के रूप में उसकी पेंट से की है। प्रधान का भाई डेढ़ माह से लापता था। पुलिस ने कंकाल को पीएम के लिए भेज दिया है।

रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव जजपुरा स्थित बंद पड़ी हाइवे की गत्ता फैक्ट्री के पीछे जिरौली के जंगल में एक नर कंकाल पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जें में ले लिया और फिर आसपास क्षेत्र की सघन तलाशी ली जिसमें कुछ ही दूरी पर कंकाल की खोपड़ी, खून से सनी पेंट और कम्बल बरामद कर लिया। पुलिस ने नर कंकाल की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों से जानकारी की मगर पहचान न हो सकी। इस बीच उझानी के जंगल में नर कंकाल पड़े होने की सूचना पर मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर के प्रधान सफीक अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए और वहां मिले कपड़ों के आधार पर उन्होंने कंकाल की पहचान अपने डेढ़ माह से गायब 36 वर्षीय भाई फारूख अहमद के रूप में की।

ग्राम प्रधान ने बताया कि उसका भाई गत 19 अप्रैल को घर से निकला था मगर वह वापस न लौट सका। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की मगर वह न मिल सका तब उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। प्रधान सफीक ने बताया कि आज जब उझानी क्षेत्र में नर कंकाल की सूचना मिली तभी उन्हें लगा कि कंकाल उनके भाई का हो सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फारूख अहमद की किसी ने हत्या कर दी और सिर धड़ से अलग कर उझानी के जंगल में फंेक दिया। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!