जनपद बदायूं

अजंता होटल में आपत्तिजनक सामिग्री बरामद होने पर मैनेजर गया जेल, पकड़े गए पांच जोड़ों को निजी मुचलकों पर छोड़ा

बदायूं। रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने बने होटल अजंता में शुक्रवार को पांच जोड़ों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने देर शाम होटल की सघन तलाशी ली जिसमें पुलिस को तमाम आपत्तिजनक सामिग्री बरामद होने के बाद होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने हिरासत में लिए गए मैनेजर को आज जेल भेज दिया है और मालिक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पांचों जोड़ों को भी देर रात निजी मुचलकों पर छोड़ दिया है।

ज्ञात रहे कि रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित अजंता होटल में एक सूचना के आधार पर शुक्रवार को सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और कोतवाली इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान के साथ होटल में छापा मारा था। जब होटल के कमरे खुलवाकर देखे गए थे तो पांच महिलाओं समेत 10 लोग पकड़े गए थे। सभी लोग आपत्तिजनक हालात में थे। उस वक्त पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने भेज दिया था।
इसके अलावा होटल का मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता भी पकड़ा गया था। उस समय होटल में ऐसे ही ताला डाल दिया गया। देर शाम पुलिस की एक टीम ने दोबारा होटल जाकर सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान होटल में तमाम आपत्तिजनक सामग्री मिली जिसके बाद सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने देर रात होटल मालिक सुभाष दुआ और मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता के खिलाफ एफआईआर करा दी जबकि कमरों से पकड़े गए जोड़ों को देर रात निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
शनिवार दोपहर पुलिस ने होटल मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता को जेल भेज दिया। होटल से साढ़े पंद्रह हजार और एक रजिस्टर भी बरामद हुआ है। जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है वही पुलिस होटल मालिक की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!