बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के अभिभावकों की कन्याओं के विवाह के लिए शादी अनुदान संबंधी जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 36 अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए 20000 रुपए प्रति विवाह के शादी अनुदान की स्वीकृति दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 56460 रुपए व ग्रामीण क्षेत्र में 46480 रुपए प्रतिवर्ष आय वाले अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के अभिभावकों की कन्याओं के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना सरकार द्वारा चलाई गई है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह के लिए 20000 रुपए शादी अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग को इस हेतु 84 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए जिसमें से स्क्रुटनी उपरांत नियम व शर्तों के अधीन 36 आवेदन पात्र पाए गए, इन सभी 36 परिवारों की कन्याओं के लिए शादी अनुदान स्वीकृत किया गया है जो उन्हें 31 मार्च तक देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी , समिति के अन्य सदस्यों में केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय बीएल वर्मा के प्रतिनिधि, माननीय सदर विधायक के प्रतिनिधि, माननीय एमएलसी बागीश पाठक के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।