उझानी(बदायूं)। भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में रंग-बिरंगे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता और प्रधानाचार्य श्रीमती सुजाता सक्सेना ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर कराया। प्रधानाचार्य द्वारा माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण किया गया।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष श्री राजन मेंदीरत्ता व सदस्य तिलक राज अदलखा ने देश की महिमा के व हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग के बारे में छात्राओं को बताया। प्रधानाचार्य सुजाता सक्सेना ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालिका कुमारी दीक्षा छाबड़ा, कोच इकबाल अहमद समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।