उझानी

देर शाम तक नही मिल सके गंगा में डूबे एमबीबीएस के छात्र, छात्रों के जीवित होने की संभावना हुई समाप्त

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। शनिवार की सुबह कछला स्थित गंगा नदी में समाएं राजकीय मेडीकल कालेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के तीन छात्रों का देर शाम तक पता नही चला सका है। इन छात्रों के जीवित होने की संभावना भी खत्म हो गई है। छात्रों की तलाश में चलाएं गए अभियान को जिलाधिकारी और एसएसपी ने कछला पहुंच कर देखा और एसडीआरएफ की टीम को छात्रों की तलाश के लिए बुला लिया।

राजकीय मेडीकल कालेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र जयप्रकाश, पवन यादव और नवीन सिंघल के गंगा में स्नान करते वक्त डूबने के बाद से कछला घाट से लेकर प्रशासन तक हड़कम्प मच गया और छात्रों की गंगा के पानी में तलाश शुरू कराई गई। शाम तक गोताखोर छात्रों को जीवित या मृत अवस्था में नही तलाश कर पाए। बताते हैं कि दोपहर के बाद जिलाधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डा. ओपी सिंह कछला पहुंचे और तलाशी अभियान की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने गोताखोरों के विफल रहने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है।

बताते हैं कि शाम को एसडीआरएफ की टीम कछला पहुंच गई लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण वह तलाशी अभियान को शुरू न कर पाई है। बताते हैं कि छात्रों के डूबने की खबर सुन कर नवीन सिंघल के हाथरस निवासी परिजन कछला पहुंच गए हैं। बताते हैं कि नवीन के परिजन रात में ही छात्रों को तलाशने का दबाब एसडीआरएफ टीम पर बनाने लगे। बताते हैं कि टीम ने रात में अभियान चलाने से इंकार कर दिया जिस पर परिजन पुलिस पर लाहपरवाही बरतने का आरोप लगाने लगे। समाचार लिखे जाने तक छात्र नवीन के परिजन घाट पर ही डटे हुए थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!