उझानी

उझानी में शिव भक्तों ने महादेव की महा आरती के साथ फूलों का किया श्रंगार

उझानी(बदायूं)। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पुरानी अनाज मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर महादेव की महा आरती का आयोजन किया गया। इससे पूर्व शिव भक्तों ने महादेव का फूलों से श्रंगार किया जिसकी भव्य छठा देखते ही बनती थी।

महाशिवरात्रि के पर्व पर शाम को पुरानी अनाज मंडी के शिव मंदिर में विराजमान भगवान शंकर की प्रतिभा को शिवभक्तों ने फूलों से सजा कर उनका भव्य श्रंगार किया। भोलेनाथ के श्रंगार के उपरांत कछला के गंगा आरती के पुरोहितों द्वारा महा आरती सम्पन्न कराई गई। इससे पूर्व शिव भक्तों ने पूजा अर्चना करते हुए भगवान शंकर से सबके कल्याण की कामना की। इस मौके पर राजकुमार बंसल, कृष्ण कुमार बॉबी, शेखर गुप्ता, डब्बू वार्ष्णेय, बिट्टू सचदेवा, मंदिर के पुजारी दिनेश पाठक, प्रिन्स पाठक समेत भारी संख्या में नर नारी और बच्चें शिवभक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!