उझानी

24 घंटे बाद मिले गंगा में डूबे तीन एमबीबीएस छात्रों के शव, पुलिस ने पीएम को भेजा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। रविवार को उझानी इलाके के कछला स्थित पवित्र गंगा नदी में स्नान करते वक्त गंगा में डूबे राजकीय मेडीकल कालेज के एमबीबीएस के तीन छात्रों के शव 24 घंटों के बाद एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर लिए है। तीनों छात्रों के शव घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर गहरें पानी से बरामद हुए हैं। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।

गंगा नदी में डूबे छात्रों की तलाश में पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम को लगाया मगर शनिवार को देर रात तक सफलता न मिल सकी। बताते हैं कि रविवार की सुबह लगभग पांच बजे से एक बार फिर से गंगा में डूबे छात्रों की तलाश में अभियान शुरू किया गया मगर दोपहर तक दो किलोमीटर एरिया में छात्रों का पता न चल सका। बताते हैं कि दोपहर बाद स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल से तीन किलो मीटर दूर गंगा में तलाशी अभियान शुरू किया।

बताते हैं कि गोताखोंरो और एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिल गई और तीनों छात्रों जय प्रकाश मौर्य, पवन यादव और नवीन सेंगर के शव मिल गए जिन्हें गोताखोर टापू पर लेकर पहुंच गए। शवों के मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने सभी शवों को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

यहां बताते चले कि शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर गंगा स्नान करने पहुंचे राजकीय मेडीकल कालेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के पांच छात्र गोरखपुर निवासी प्रमोद पुत्र जयप्रकाश प्रकाश यादव, राजस्थान प्रदेश के भरतपुर निवासी अंकुश पुत्र भूपेन्द्र, जोनपुर निवासी जय प्रकाश मौर्य, बलिया के पवन यादव, हाथरस के नवीन सेंगर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंच गए। चर्चाओं को माने तो पांचों छात्र मस्ती करने के मूड़ में थे और मुख्य घाट पर स्नान करने के बजाय गंगा नदी के बींचोंबीच बने टापू पर पहुंच गए। बताते हैं कि गंगा स्नान करते वक्त एक छात्र अंकुश डूबने लगा तब चारों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर वह भी डूबते चले गए।

गंगा से निकले शव देख कर बेसुध हुए परिजन
शनिवार की दोपहर गंगा में डूबे राजकीय मेडीकल कालेज के एमबीबीएस के छात्र पवन यादव पुत्र जयप्रकाश निवासी गांव दोगरा थाना पकड़ी जनपद बलिया, जय मौर्य पुत्र महेन्द्र निवासी परसैनी जोनपुर और नवीन सेंगर पुत्र गंधर्व सेंगर निवासी हाथरस के शवों को जैसे ही गंगा से बाहर निकाला तभी उनके शवों को देख कर परिजनों में कोहराम मच गया और शवों को देख कर मृतकों के परिवार की कई महिलाएं बेसुध होकर तट के किनारे गिर पड़ी। परिजनों की हालत देख कर घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं की आंखे भी नम हो उठी।

प्रशासन और पत्रकारों समेत नागरिकों से अभद्रता करते रहे मेडीकल कालेज के छात्र
गंगा में डूबे छात्रों की तलाश में लगे प्रशासन और पुलिस के अलावा गोताखोरों तथा कवरेज को गए पत्रकारों से मेडीकल कालेज के छात्र लगातार अभद्रता करते नजर आ रहे थे। गमगीन माहौल के चलते सभी ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया मगर वह अपने अड़ियल रवैया पर डटे रहे। इस मामले में जानकारी करने पर मेडीकल कालेज के सीएमएस सीपी सिंह ने बताया कि छात्रों के अभद्रता का मामला उनके संज्ञान में नही है और अगर आया तो जरूरत बताएंगे।

नावों का पैट्रोल हुआ खत्म, नदारद रहे पंचायत अधिकारी और कर्मी
गंगा में डूबे छात्रों की तलाश में जुटे गोताखोरों की मदद कर रहे नाविकों का पैट्रोल तक खत्म हो गया मगर पंचायत अधिकारियों ने नावों में पैट्रोल डालवाने की व्यवस्था करने के बजाय मौके से ही खिसक लिए जिससे नाविक घाट पर खड़े नजर आ रहे थे जिससे प्रशासन और पुलिस कर्मियों को मौके पर तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!