उझानी

नुक्कड़ नाटिका के जरिए ग्रामीणों को बताया शि़क्षा का महत्व

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय की एनएसएस द्वितीय इकाई की छात्राओं ने गांव जिरौली में पहुंच कर नुक्कड़ नाटक और रैली के जरिए ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा प्रगति का मार्ग खोलती है इसलिए स्वयं और समाज की प्रगति के लिए अपने बच्चों को शिक्षत करें।

एनएसएस की द्वितीय इकाई की छात्राएं गांव जिरौली पहुंची जहां उन्होंने ग्रामीणों में शिक्षा का अलख जागने के लिए रैली निकाली और नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डा. नीरज रस्तोगी और कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कराया। इस अवसर पर डा. नीरज रस्तोगी ने कहा कि छात्राएं समाज के लिए बहुत कुछ कर सकती है।

छात्राओं ने गांव के गलियारों में बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं के बैनर के साथ रैली निकाली। इस अवसर पर छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को समझाया कि बेटी दो कुलों का ध्यान रखती है जिससे बेटियों को शिक्षा दिलाने में कोई कोताही न बरती जाए।

छात्राओं ने गांव के नुक्कड़ पर नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से गांव वालों को शिक्षा के महत्व का संदेश दिया । इस अवसर पर नवीन कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य“ मैं नहीं आप “समाज के लिए कार्य करने को प्रेरित करता है। सभी छात्राएं निश्चित रूप से इस कैम्प के माध्यम से समुदाय की बेहतरी के लिए कार्य करेंगी। बौद्धिक सत्र में कालेज प्रवक्ता आशीष कुमार मिश्रा ने छात्राओं को आर टी ई के बारे में जानकारी दी और छात्राओं को प्रेरित किया कि वह प्रत्येक घर मे जाकर सर्वे करें और स्कूल में शतप्रतिशत नामांकन होना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राजीव कुमार,सुदेश ,लालाराम का सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!