उझानी

उझानी के बीएम हाइवे पर पलटा सवारियों से भरा टैम्पों, आधा दर्जन से अधिक घायल, चार मेडीकल कालेज रैफर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बरेली मथुरा हाइवे पर उझानी-कछला के मध्य दहेमू गांव के समीप सोमवार की दोपहर तेज गति का सवारियों से भरा टैम्पो पलट गया। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। चालक समेत चार यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया है।

सोमवार की दोपहर कछला से सवारियों को भर कर ला रहा तेज गति का टैम्पो बीएम हाइवे के गांव दहेमू की पुलिया के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताते हैं कि टैम्पो पलटने के बाद उसके अंदर यात्री फंस गए जिससे यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी। बताते हैं कि हादसे पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और टैम्पो के अंदर फंसे लहूलुहान यात्रियों को निकाला। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को 108 एम्बुलेंस को दी जिस पर कुछ देर बाद पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गई।

बताते हैं कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल चालक कैलाश पुत्र मंगली निवासी देवसन नगला उझानी, बदायूं के मौहल्ला शिवमपुरम निवासी दुर्गपाल सिंह और मीरा देवी के अलावा मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव करौलिया निवासी चेतन प्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए मेडीकल कालेज भेज दिया जबकि अन्य यात्री अपना इलाज कराने के लिए निजी डाक्टर के यहां चले चले गए। हादसा किसी वाहन या जानवर को बचाने के प्रयास में होना बताया जा रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!