उझानी

छात्राओं ने रैली निकाल कर ग्रामीणों को भूमि संरक्षण, पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उझानी की राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवक गांव जिरौली पहुंचे और गांव के गलियारों में रैली निकाल कर भूमि संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्राओं ने ग्रामीणों के साथ पौधारोपण भी किया।

कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में गांव जिरौली पहुंच स्वयं सेवकों ने भूमि संरक्षण एवं पर्यावरण को लेकर गांव में रैली निकाली। स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से पर्यावरण शुद्धि हेतु अधिकाधिका पौधारोपण का आह्वान किया। द्वितीय सत्र में भूमि सरंक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भूगोल प्रवक्ता श्री सरनाम सिंह ने कहा कि स्वयंसेवी छात्र गांव में जाकर ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु अपील करें एवम रासायनिक खाद और जनसामान्य से प्लास्टिक का प्रयोग कम करने की अपील की ताकि भूमि की उपजाऊ क्षमता बनी रह सके।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार और प्रवक्ता सरनाम सिंह ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है। वृक्ष हमें हरियाली, इंधन, फर्नीचर ही नही अपितु ऑक्सीजन भी देते हैं। इस अवसर पर छात्राओं ने भी पर्यावरण पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर राजीव यादव,लालाराम ,सुदेश आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!