उझानीजनपद बदायूं

उझानी में काबंड़ यात्रा के मार्ग में खुलेआम बिकता है मीट-मछली, पुलिस और पालिका प्रशासन बना रहता है अंजान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। रविवार से काबंड़ का शुभारंभ होने जा रहा है लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन और पुलिस ने शिव भक्तों के मार्ग में आने वाली बाधाओं को अभी तक दूर करने का प्रयास नही किया है। कांबड़ यात्रा मार्ग कछला रोड पर पुलिस और पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते खुलेआम मीट-मछली बिक रही है जिससे शिव भक्तोें ही नही बल्कि आम नागरिकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर के कछला रोड पर गौशाला मार्ग के समीप पीलीभीत-मथुरा-भरतपुर हाइवे किनारे रोजाना मीट-मछली का बाजार खुलेआम सजता है। मीट-मछली से उठने वाली दुर्गन्ध से आम आदमी विशेष कर वहां से गुजरने वाले बच्चों और महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कभी कभार तो नागरिकों की तबीयत तक बिगड़ जाती है। कछला रोड का यह मार्ग कांबड़ यात्रा का मार्ग भी है इसके बाबजूद इस मार्ग से खुलेआम बिकने वाला मीट-मछली का बाजार बंद कराने की जरूरत किसी ने नही समझी है।

नागरिकों का कहना है कि ऐसा नही है कि पालिका प्रशासन और पुलिस इस बाजार से अंजान है मगर दोनों में से कोई भी मीट-मछली का बाजार बंद कराने की जरूरत नही समझता है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस और पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते मीट-मछली बेंचने वालों के हौंसलें इतने बुलंद हो गए है कि उन्होंने अपनी दुकानें सड़क किनारे तक लगा ली है। नागरिकों का कहना है कि आम दिनों में मीट-मछली से शाकाहारी नागरिकों और महिलाओं तथा बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब कांबड़ यात्रा का कल से शुभारंभ होने जा रहा है इससे शिव भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नागरिकों ने प्रदेश की योगी सरकार से उझानी के कछला रोड पर खुलेआम सड़क किनारे लगने वाले मीट-मछली के बाजार को हमेशा के लिए बंद कराने की पुरजोर मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!