जनपद बदायूं

युवा मंच संगठन के के द्वारा होली के अवसर पर साफ सफाई एवं जलापूर्ति सुचारू रहने के लिए डीएम को संबोधित ज्ञापन दिया

Up Namaste

बदायूं। युवा मंच संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व नगर विधायक के आवास पर नयाब तहसीलदार को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन होली पर सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, जल आपूर्ति, विधुत आपूर्ति आदि समस्याओं को लेकर दिया गया।

युवा मंच संगठन के अध्यक्ष धु्रवदेव गुप्ता ने जनहित व सामाजिकहित में ज्ञापन के माध्यम से होली के महापर्व पर सफाई, पानी, एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये जनपद के नगरपालिका, नगपंचायतों के माध्यम से होली के पर्व पर सफाई व्यवस्ता पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाने का भी अनुरोध किया है। क्योंकि नगर सहित जनपद भर में सफाई नही हुई है,नाले नालियाँ भरे पड़े हैं, कूड़ों के ढेर बदबूदार दुर्गंध दे रहे हैं। ज्ञापन देने वालो में संगठन के प्रदेश महासचिव जोंटी बाल्मीकि शंकर शाक्य, कमल मिश्रा, सुमित शर्मा, राजेन्द्र पाल, विशाल कुमार, रमन पटेल, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!