उझानी

स्कूल मार्गो पर आवारा लड़कों के खिलाफ कार्रवाई हेतु पुलिस को दिया ज्ञापन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देकर नगर के विभिन्न स्कूल मार्गो पर खड़े होकर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले आवारा लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

परिषद के पदाधिकारियों ने पुलिस को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि नगर के स्कूल कालेजों में पूरे क्षेत्र से छात्राएं पढ़ने आती है लेकिन स्कूल मार्गो पर आवारा लड़कों का जमघट बना रहता है जो छात्राओं के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने से बाज नही आते हैं। पदाधिकारियों ने पुलिस से स्कूल के आने-जाने वाले समय पर आवारा लड़कों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाने की गुहार लगाई ताकि छात्राएं सुरक्षित अपनी पढ़ाई जारी रख सके। ज्ञापन पर प्रतीक बाल्मीकि, मुुनेन्द्र कुमार, अखिल राठौर, शिवम, देव, यश मौर्य, विनोद, राजेश शर्मा आदि के हस्ताक्षर है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!