उझानी

किसान आयोग के गठन के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन, अन्य मांगों का भी जिक्र

उझानी(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने आज नगर पालिका के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को सात सूत्रीय मांगों का पत्र भेज कर किसान आयोग का गठन करने और किसानों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित कराने की मांग की है।

भाकियू भानु के मंडलीय अध्यक्ष अनवीर सिंह के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पालिका के मुख्य द्वार पर पहुंचे और वहां जोरदार प्रदर्शन करते हुए किसानों के हक में आवाज बुलंद की। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा जिसमें मुख्य रूप किसान आयोग गठन करने और इसमें अध्यक्ष एवं सदस्य किसानों को नियुक्त करने की जोरदार मांग की।

ज्ञापन में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और बकाएंदार किसानों की धनराशि माफ करने, आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने के अलावा साठ साल की आयु पार कर चुके किसानों को दस हजार रुपया महीना पेंशन देने की मांग की है। इस अवसर पर बलबीर, रामेश्वर, रूकम सिंह, ताराचंद्र, मनीराम, महाराज सिंह, राजेश कुमार, विपिन पटेल, विजयपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!