उझानी

एनएसएस की स्वयं सेविकाओं ने गांव जिरौली में किया पौधा रोपण, चलाया स्वच्छता अभियान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई की स्वयं सेविकाओं ने गांव जिरौली पहुंच कर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया और गांव के पार्क में पौधारोपण किया।

एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में गांव जिरौली पहुंची स्वयं सेविकाओं ने गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जिसमें ग्राम वासियों को अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। स्वयं सेविकाओं ने ग्राम जरौली के मुख्य मार्ग तथा ग्राम पंचायत के नवनिर्मित पार्क में साफ सफाई हेतु श्रमदान किया। स्वयं सेविकाओं ने इस पार्क में पौधा- रोपण भी किया। सवयं सेविकाओं ने स्वमं के द्वारा लगाये गये पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी कुछ ग्रामवासियों को सौपी व उनसे इस आशय का वचन लिया कि वे इन पौधों का पूर्ण रूप से संरक्षण करेंगे।

इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य अजरा बेगम को पौधे भेंट किये। इस अबसर पर बीएड विभागाध्यक्ष डा. सरला शर्मा, स्वेता सिंह,राजीव यादव, विनीता, लतारानी, विनीता कुमारी लालाराम, दिनेश उपाध्याय, भवेन्द्र, वैभवी,निशा, कंचन, शिखा, गरिमा, सोनिया, रचना पाठक आदि का विशेष सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!