उझानी(बदायूं)। अशोक महान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने आज बदायूं में जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंच कर बरी बाइपास तिराहा को पंचशील परिवर्तन चौक के नाम से सौन्दर्यकरण कराने में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया हैं कि अशोक महान सेवा समिति बरी बाइपास तिराहा का पंचशील परिवर्तन चौक के नाम से सौन्दर्यकरण कराना चाहाती है जिसके तहत सम्राट अशोक की प्रतिभा को भी स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। ज्ञापन में कहा गया हैं कि गत वर्ष पंचशील परिवर्तन चौक के लिए लोक निर्माण विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया था। समिति के पदाधिकारियों का कहना हैं कि मंगलवार की शाम लोनिवि के कर्मियों ने चौक के लिए सीमांकन कर स्थान को चिन्हित कर दिया था लेकिन रात के समय कुछ लोगों ने महाराणा प्रताप चौक का बोर्ड लगा कर तिराहा के सौन्दर्यकरण में बाधा उत्पन्न कर दी है। पदाधिकारियों का कहना हैं कि सौन्दर्यकरण कार्य बुधवार 21 जून से शुरू होना था। पदाधिकारियों ने सौन्दर्यकरण में बाधा उत्पन्न करने वालो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग डीएम से की है।
पंचशील परिवर्तन चौक के विरोध में आया क्षत्रिय समाज, महाराणा प्रताप चौक बनाने की उठाई मांग
बताते हैं कि क्षत्रिय समाज से जुड़े कुछ लोगों को जब यह जानकारी हुई कि बरी बाइपास तिराहा को मौर्य-शाक्य समाज पंचशील परिवर्तन चौक बनाना चाहता है तब वह इसके विरोध में उतर आए और रातोंरात बरी बाइपास को महाराणा प्रताप चौक बनाने का बोर्ड लगा दिया। बुधवार की सुबह क्षत्रिय समाज के लोगों ने बरी बाइपास पर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन भी किया और महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे भी लगाएं। इस बीच पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाबुझा कर हटा दिया। बरी बाइपास के सौन्दर्यकरण को लेकर दो पक्षों के आमने सामने आने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी कड़ी निगाह बनाएं हुए है और बरी बाइपास पर कोई विवाद न हो इसके लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया है।