उझानी(बदायूं)। कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर अपने परिजनो के साथ गंगा स्नान करने आए नौ बच्चे गंगा में डूब गए। शोरशराबा पर गोताखोरों ने गंगा में उतर कर सात बच्चो को बचा लिया जबकि एक किशोरी समेत दो की मौत हो गई। एक साथ दो बच्चो की मौत पर परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
जनपद हाथरस के थाना रती का नगला में आयोजित भागवत कथा के समापन पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने बच्चों के साथ कलश विसर्जित करने और भण्डारा करने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर रविवार की सुबह आये थे। बताते है कि गंगा तट पर पूजा अर्चना के बाद ग्रामीण नर नारी और बच्चे गंगा स्नान करने लगे। स्नान कर रहे बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते नौ बच्चे डूबते चले गए। बच्चों को डूबते देख ग्रामीणो में कोहराम मच गया और उन्होने शोर मचा कर गोताखोरों को बुला लिया।
गोताखोरों ने गंगा में उतर कर सात बच्चों को गंगा से निकाल लिया। बताते है कि इस दौरान 15 साल के किशोर प्रयांशु पुत्र वीरपाल और 12 वर्ष की किशोरी शिवानी पुत्री मोहनलाल की डूब कर मौत हो गई। गोताखोरों ने दोनों बच्चों के शव गंगा से निकाल कर परिजनों को सौंप दिए है।
दोनों बच्चों के शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही धार्मिक अनुष्ठान की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों ने मौके पर पहुंची पुलिस से शवो का पीएम कराने से इंकार कर दिया और शवो को अपने साथ ले गए हैं।




