जनपद बदायूं

राज्यमंत्री ने किया आसरा आवासों का लोकापर्ण, सौंपी लाभार्थियों को चाबी

बदायूं। रोटी कपड़ा और मकान ये तीन चीजें हर किसी के लिए मूलभत आवश्यकताएं होती हैं। रोटी और कपड़े का प्रबंध तो हर कोई किसी तरह से कर लेता है लेकिन अपना मकान हो ये सपना सभी का पूरा नहीं हो पाता है। आशियाना छोटा हो या बड़ा अपना आशियाना अपना ही होता है। यह विचार शनिवार को नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने बिसौली विधायक कुसाग्र सागर व अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया के साथ नगर पंचायत सैदपुर में आसरा आवास योजना के अन्तर्गत 204 आवासों की योजना का नारियल तोड़कर लोकार्पण किया और 97 पात्र लाभार्थियों को आवासों का आवन्टन कर उन्हें घर की चाबी सौंपी। आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरें खुशी से खिल उठे।
कस्बा सैदपुर में आज आसरा आवासों का लोकापर्ण पूजा अर्चना के बीच नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने किया। श्री गुप्ता ने लाभार्थियों को आवास की चाबियां भी प्रदान करते हुए कहा कि आज गरीब के सर के ऊपर छत है जिससे वह बरसात व सर्दी के मौसम में अपना व अपने परिवार का बचाव कर रहा है। जो लोग पन्नी या छप्पर डालकर बरसात में रह रहे थे या बेघर थे ऐसे लोगों को आसरा आवास योजना के तहत पक्की छत मुहैया कराई गई है आज उनका पक्का मकान है। उन्होंने कहा कि बेघर लोगों को घर उपलब्ध होने से जितनी खुशी हो रही है यह तो वह ही बता सकते हैं। हमारी सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है और चैतरफा विकास हो रहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिसौली, क्षेत्राधिकारी पुलिस बिसौली देवेश कुमार सिंह, आयशा विकार अहमद चेयरपर्सन सैदपुर, राजीव कुमार ईओ राम सिंह रघुवंश राम, स्थानिक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार, प्रहलाद सिंह, विल्सन, विनय राठौर, वीर बहादुर, फैजान आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!