Uncategorized

उझानी में लापता विवाहिता अचानक पहुंची कोतवाली, पति समेत मायका पक्ष एक दुसरे पर लगा रहे थे हत्या का आरोप

उझानी(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव गठौना से 22 दिन पूर्व घर से अचानक लापता हुई तीन बच्चों की मां को लेकर पति समेत मायका पक्ष एक दूसरे पर उसकी हत्या करने का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे वह विवाहिता बुधवार को अचानक कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति ने उसकी बेटियों को छीन कर मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिया था जिससे वह बरेली चली गई और मजदूरी करने लगी।

गांव गठौना निवासी आनंद दुबे की पत्नी लता गत 9 जनवरी को अचानक लापता हो गई थी। बताते हैं कि पति ने खोजबीन करनी शुरू कर दी लेकिन जब उसका पता न चला तब उसने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। बताते हैं कि इस विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंचे और पति पर उसकी हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाने लगे जिस पर पति की ओर से भी मायके पक्ष पर यही आरोप लगे। बताते हैं कि आरोप प्रत्यारोप के बीच पुलिस अपनी जांच में जुटी रही।

बताते हैं कि बुधवार को लापता विवाहिता लता अचानक कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर पति पर मारपीट करने और बेटियों को छीन कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया। लता का कहना हैं कि उसकी शादी को छह साल हो गए है और इस दौरान उसने तीन बेटियों को जन्म दिया जिस पर उसका पति उससे नाराज रहता था और लगातार मारपीट करता रहता है।

लता का आरोप हैं कि उसे उसके पति ने ही मारपीट कर घर से निकाला था जिस पर वह बरेली में रह कर मजदूरी करने लगी थी और जब मंगलवार को वापस लौटी तब उसे ससुरालियों ने घर में नही घुसने दिया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विवाहिता के सकुशल वापस लौटने पर परिजनों समेत पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!