सहसवान

लापता युवक की गला काट कर हत्या, शव पुलिया के नीचे फेका, तीन दिन बाद मिला शव

सहसवान,(बदायूं)। तीन दिन से लापता एक युुवक का गला कटा शव आज जंगल में पुलिया के नीचे पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। युवक की हत्या की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कोतवाली पुलिस जल्द हत्यारों को पकड़ने के निर्देश दिए।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला वरन गांव निवासी सोरन का 26 वर्षीय पुत्र रामप्रसाद तीन दिन पहले अपने घर से समीप के गांव जामनी से मछली खरीदने की कह कर निकला मगर वापस न लौटा तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी कोतवाली मंे दर्ज करा दी। बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के गांव जरीफपुर गढिया से नगला वरन गांव जाने वाले मार्ग पर पुलिया के पास बुधवार की सुबह एक युवक का गला कटा शव पडा देख राहगीर ग्रामीणों मंे सनसनी फैल गई। शव का घुटनों से ऊपर का हिस्सा नग्न था और पेंट घुटनों तक पैरों में फंसी हुई थी। शव का गला कटा हुआ था और चेहरे पर भी चोट के निशान थे। युवक का शव मिलने की सूचना पर मौके पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने युवक की शिनाख्त रामप्रसाद निवासी नगला वरन के रूप में की और परिजनों को सूचना दी। रामप्रसाद की लाश मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते बिलखते वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाल संजीव शुक्ला तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ ही शव अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और मजदूरी करता था। लापता युवक की हत्या की सूचना पर एसएसपी डॉ ओपी सिंह, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को घटना के खुलासे को दिशा निर्देश दिए। परिजनों ने बताया कि मृतक की करीब नौ महीने पहले कुंवरगंाव थाना क्षेत्र के गांव सोई निवासी सुनीता से शादी हुई थी। मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता, नेत्रहीन पिता सोरन, मां प्रेमा के अलावा बडा भाई गुरुदेव है जो पत्नी बच्चों के साथ बाहर रह कर मेहनत मजदूरी कर रहा है। शाम तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!